नौटी चाय बागान/फैक्ट्री
चाय बागान नौटी
- उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड द्वारा गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी एवं टिहरी जिलों में चाय बागानों के लिए 10 विकास खंडों का चयन कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
- उपर्युक्त विकास खंडों में उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड द्वारा राज्य सरकार की योजना एवं मनरेगा योजना के अंतर्गत कृषकों से भूमि पट्टे पर लेकर चाय विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
- उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड, अल्मोड़ा द्वारा 30 मई, 2013 को स्थापित
- क्षमता: 25,000 किग्रा निर्मित चाय/वर्ष