मृदा परीक्षण प्रयोगशाला
बोर्ड द्वारा वर्तमान में एक आधुनिकतम मृदा परीक्षण प्रयोगशाला स्थापना भवाली (नैनीताल) में की गयी है| अभी तक इस प्रयोगशाला के माध्यम से 9000 हेक्टेयर भूमि का मृदा परीक्षण कर 2500 हेक्टेयर भूमि का चयन किया जा चुका है| यह भूमि 60 प्रतिशत निजी कृषकों की एवं शेष वन पंचायत/ग्राम सभाओं की है| प्रयोगशाला द्वारा बोर्ड द्वारा चयनित भूमि का मृदा परीक्षण करने के अतिरिक्त अन्य विभागों व संस्थाओं तथा स्थानीय कास्तकारों द्वारा मृदा परीक्षण हेतु उपलब्ध करायी गयी मिट्टी का भी परीक्षण किया जाता है|
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, भवाली के संपर्क एवं पता का विवरण:-
संपर्क व्यक्ति का नाम : श्री दीपक जोशी
पदनाम : प्रयोगशाला पर्यवेक्षक
संपर्क नंबर : 9411199062
ईमेल :soiltestinglaboratory[at]gmail[Dot]com
पता:मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, अल्मोड़ा रोड, भवाली, उत्तराखण्ड
