प्रशासनिक सेटअप
उत्तराखंड राज्य में चाय विकास की सम्भावनाओं को देखते हुए, चाय उत्पादन के समुचित विकास, वित्तीय व्यवस्था, निवेश एवं पौध की उपलब्धता आदि को सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने सम्यक विचार-विमर्श के पश्चात पूर्व में संचालित चाय विकास परियोजना को समस्त चल-अचल सम्पत्तियों सहित सम्मिलित कर शासनादेश संख्या 159/वी.जी.वी./उद्यान/338/2003 दिनांक 11-02-20024 द्वारा उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड का गठन किया है। बोर्ड के गठन हेतु शासनादेश संलग्न है। उत्तराखंड सरकार ने आदेश संख्या 1031/XVI-2/17/01(17)/2017 दिनांक 08 दिसम्बर 2017 द्वारा उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड की प्रबन्ध-परिषद का पुनर्गठन किया है तथा निम्नलिखित विवरणानुसार सदस्यों को नामित किया है।
बोर्ड सदस्यों का विवरण
- अध्यक्ष, कृषि उत्पादन आयुक्त,
- सचिव/अपर सचिव, उद्यान, उत्तराखंड सरकार, सदस्य
- सचिव, वित्त, उत्तराखंड सरकार, सदस्य
- सचिव, वन, उत्तराखंड सरकार, सदस्य
- भारतीय चाय बोर्ड द्वारा नामित प्रतिनिधि, सदस्य
- निदेशक, अनुसंधान, जीबीपीयूएटी विश्वविद्यालय पंतनगर, उधमसिंह नगर, सदस्य
- निदेशक, बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण मिशन, उत्तराखंड, सदस्य
- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के प्रतिनिधि, सदस्य
- निदेशक, उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड, उत्तराखंड, सदस्य/सचिव
- चाय के क्षेत्र में विशेष अनुभव/ज्ञान रखने वाले दो व्यक्ति श्री राज्यपाल द्वारा नामित किए जाएंगे-गैर सरकारी, सदस्य